logo

महिला की शिकायत पर जेठ पर हुई कार्यवाही के सम्बंध में निष्पक्ष जांच ओर कार्यवाही की मांग को लेकर खारोल समाज ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। ग्राम चलदु निवासी 33 वर्षीय महिला की शिकायत पर बीते दिनों ग्राम सरजना निवासी दशरथ पितां लक्ष्मी नारायण खारोल पर सिटी पुलिस ने छेड़छाड़ एवं जबरदस्ती करने की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया था उक्त मामले को लेकर आज रविवार को बड़ी संख्या में खारोल समाज के लोग एकत्रित हुए और एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के नाम एक ज्ञापन सोपा ओर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी महिला के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की ज्ञापन में खारोल समाज एवं पीड़ित पक्ष ने बताया कि दशरथ पिता लक्ष्मी नारायण खारोल निवासी ग्राम सरजना के ऊपर दशरथ के छोटे भाई मदन लाल की पत्नी के द्वारा छेड़छाड़ और जबरदस्ती के झूठे आरोप लगाए गए हैं जबकि मदनलाल की पत्नी अपने दो बच्चों व अन्य पुरुष के साथ लगभग 15 वर्षों से अलग रह रही है ज्ञापन में बताया गया कि मदनलाल खारोल की पत्नी का चलदु निवासी रमेश खारोल के साथ संबंध है जिसकी शिकायत मदनलाल द्वारा संबंधित थाने पर की गई थी और मदनलाल की शिकायत पर पुलिस द्वारा रमेश के ऊपर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध भी किए थे जिसको लेकर रमेश द्वारा मदनलाल को जान से मारने की धमकी दी जा रही है इन धमकियों के कारण मदनलाल विगत 10 से 15 दिनों से घर से गायब है  ज्ञापन में बताया गया कि 25 नवंबर को दशरथ खारोल समाज के अध्यक्ष कन्हैया लाल खारोल और भाट खेड़ा पंचायत के मूलचंद योग्य मंदिर समिति के अध्यक्ष हैं उनको लेकर जमुनिया खुर्द समाज की मीटिंग के लिए गया था और उनके साथ तकरीबन दोपहर 1:00 बजे तक रहा उसी दौरान सिटी थाने से दशरथ के पास फोन आया और उन्हें बताया गया कि तुम्हारे खिलाफ मदन लाल की पत्नी ने छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने की शिकायत की है इसलिए तो मैं थाने आना पड़ेगा मदन लाल की पत्नी द्वारा असत्य घटना दर्शा कर दशरथ के विरुद्ध झूठी शिकायत की गई है ज्ञापन में समाज और पीड़ित पक्ष द्वारा उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर मदन लाल की पत्नी व उसके साथ रह रहे रमेश खारोल के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए।

 

Top