सिंगोली(निखिल रजनाती)।सिंगोली नगर के वार्ड क्रमांक 6 में स्थित क्षतिग्रस्त देवनारायण मंदिर के जीर्णोद्धार (नवीन मंदिर निर्माण) के उद्देश्य को लेकर 21 अगस्त रविवार शाम को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मंदिर का नवनिर्माण किए जाने का निर्णय लेते हुए निर्माण समिति का गठन किया गया जिसमें संरक्षक प्रशांत मलिक,पार्षद सुनील सोनी,अध्यक्ष नंदलाल गुर्जर,उपाध्यक्ष कन्हैयालाल प्रजापत और तुलसीराम धाकड़, कोषाध्यक्ष निरंजनगिर रजनाती, सहकोषाध्यक्ष मामराज कछावा, सचिव कालूराम लबाना,सहसचिव दुर्गालाल खटीक,प्रचार प्रमुख शिवलाल खटीक एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गोपीलाल प्रजापत,मनोज प्रजापत,अमृतलाल खटीक, शंभूलाल प्रजापत,फोरुलाल धाकड़,सत्तू खटीक,निर्मल प्रजापत,कंवरलाल प्रजापत,बालूराम प्रजापत,शंभू पिता भेरूलाल,छोटू गुर्जर,बाबूलाल गुर्जर (डेयरी वाले),मुकेश गुर्जर,हेमराज प्रजापत,घनश्याम प्रजापत,सत्यनारायण प्रजापत सम्मिलित हैं।