logo

झमाझम बारिश से नगर व अंचल हुआ तरबतर

(महादेव तालाब की चादर चली खेतों में भरा पानी)
कुकडेश्वर। नगर एवम क्षैत्र में हो रही झमाझम बारिश के चलते क्षैत्र तरबतर हुआ नगर एवं नगर से लगे आसपास के गांवों में नदी नाले ऊफान पर रहे कई जगह के आवागमन बंद हुए विगत 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से खेतों में जलभराव होने के साथ सभी जल सरोवर लबालब हुए। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का विशाल तालाब भी भरपूर भरने के बाद महादेव तालाब की चादर चली जिसे देखने को भीड़ उमड़ी अनवरत जारी बारिश से आसपास के खेतों में पानी भर आया चारों ओर लगातार हो रही बारिश से हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा तो वहीं लगातार बारिश से फसलों में नुकसान का भी अंदेशा नजर आने लगा मवेशियों के बैठने व चारे पानी की परेशानी होने लगी।नगर का श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का तालाब जो कि पटवारी हल्का मौजा नंबर 55 सर्वे नंबर 1211 रकबा 4 हेक्टेयर  804 आरी के करीबन ऐरिये पर फैला है और भरपूर भरने के बाद श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर के चरण पखारे  वहीं तालाब करीबन 5 हेक्टर की भूमि पर बसा, लेकिन 10 हेक्टर भूमि तक पानी ही पानी है। नगर के इस तालाब से पूरे वर्ष नगर का जलस्तर भरपुर रहता है एवं पेयजल स्त्रोत भरपुर होने से नगर की जनता की जल समस्या दुर करता है जिसके लबालब भर जाने से नगरवासियों में अपार खुशी हैं। वहीं आस-पास के गांव में बने छोटे बड़े तालाब भी लबालब हो गयें समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी जन धन हानि की कोई सूचना नहीं मिली चारों और पानी पानी समाचार मिल रहे, वही काम काज सभी थम गये, इस बारिश से मौसमी बीमारी बढ़ने लगी लगातार हो रही बारिश से नगर के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों की छुट्टी शासन के आदेश पर रखी गई वही नगर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहकर कहीं भी कोई घटना घटित ना हो इसके लिए सचेत हैं।मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, थाना प्रभारी संदीप तोमर नगर एवं तहसील टप्पा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से अनुरोध किया की नदी नाले उफान पर हो तो उन्हें पार ना करें अति आवश्यक होने से पर ही घर से बाहर निकले बारिश में पेड़ों के एवं कच्चे मकानों गिरने जैसे मकानों के आसपास ना खड़े रहे पूरी सावधानी सतर्कता रखें पानी का भराव ना होने दें।

Top