नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।सोमवार दोपहर एक चाय की होटल पर उस समय बवाल मच गया जब एक परिवार बारिश के कारण होटल पर रुका ओर चाय मांगी इसी दौरान उस परिवार ने पानी पिलाने की बात कही जिसपर दोनो के बीच बहस शुरू हो गई। पानी पिलाने की बहस इतनी बड़ी की मामला विवाद में तब्दील हो गया।इसी बीच दुकान संचालक ग्राहक को मारने दौड़ा की एन वक्त पर पुलिस मौके पर पहुची ओर दोनो पक्षो को समझाइश देकर मामला शांत किया गया।जानकारी के अनुसार एक दंपत्ति अपनी बेटी के साथ जावद से नीमच किसी काम से आए थे इसी दौरान बारिश शुरू हो गई तो वह गोमाबाई नेत्रालय के सामने स्थित होटल पर चाय के लिए रुके जहां उन्होंने होटल संचालक से पानी पिलाने को कहा जिस पर होटल संचालक पर मौजूद वृद्ध महिला ने उन्हें कहा कि वह सामने रखें मटको से पानी स्वयं पी ले, इसी बात को लेकर होटल संचालक ओर दंपत्ति परिवार के बीच बहस शुरू हो गई और यह बहस विवाद में तब्दील हो गई विवाद बढ़ता उससे पहले पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत किया गया। फिलहाल उक्त मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने पर कोई भी शिकायती आवेदन नहीं दिया गया है