नीमच। एक बार फिर नीमच में अपनी वैवाहिक स्थिति छुपाकर शादी करने और फिर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है मामले में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के सहयोग से पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक को अपनी व्यथा सुनाई पश्चात,जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के आदेश पर महिला थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। पीड़िता ने बताया कि वह नीमच कैंट क्षेत्र की निवासी है, वर्ष 2018 में उसकी मुलाकात अशरफ पिता इस्माइल खान उम्र 34 वर्ष निवासी बालाजी रोड बघाना के साथ हुई थी,अषरफ ने मुझे बताया था कि वह तलाक शुदा है उसके बाद20.06.2021 को नीमच महावीर नगर स्थित एक मकान पर कुछ कागजात पर साइन करवाये गए, जिसके बाद अशरफ ने कहा कि अपना निकाह हो चुका है इसके दो माह बाद मुझे ज्ञात हुआ कि अषरफ की पत्नी उसी के साथ रह रही है व उसका तलाक नही हुआ है फिर अषरफ ने मुझसे बल पुर्वक बोला की तुझे धर्म बदलना पडेगा मेरे मना करने पर अशरफ ने मारपीट व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके साथ शराब पीकर लगातार मारपीट करता था साथ ही कई बार गर्भपात भी कराया गया।उक्त मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 498, 323, 294, 506 व मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3, 5 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया । पीड़िता की मदद करने में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, जिला मंत्री लक्ष्मण राठौर, मातृशक्ति जिला संयोजिका रेखा वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।