नीमच। जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नयागांव से लेकर कॉलेज रोड तक सड़क के दोनों और शहर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से वृद्ध स्तर पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में रविवार को हेल्पिंग हैंड सोसायटी द्वारा नीमच कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने ग्रीन बेड की भूमि पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया सोसायटी के अध्यक्ष सुनील खंडेलवाल सचिव विश्वास खंडेलवाल कोषाध्यक्ष निवेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की शहर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा वृद्ध स्तर पर पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है उसी कड़ी में आज हेल्पिंग हैंड सोसाइटी द्वारा ग्रीन बेल्ट की भूमि पर फलदार एवं छायादार 144 पौधों का रोपण किया है। इस दौरान विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष कलेक्टर विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे हेल्पिंग एंड सोसाइटी सामाजिक क्षेत्रों में कई कार्य कर रही है और यह सेवा के कार्य निरंतर आगे भी जारी रहेंगे शहर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा पौधों का रोपण किया गया है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नीमच जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल नीमच नगर पालिका के सीएमओ सीपी राय जिला अध्यक्ष भाजपा पवन पाटीदार उपस्थित रहे इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथियों द्वारा हेल्पिंग हैंड सोसाइटी के द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण के सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की गई और इसे एक अच्छा उदाहरण बताया। कार्यक्रम को नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल विधायक दिलीप सिंह परिहार बीजेपी जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने संबोधित किया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा आदित्य मालू आशा सांभर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।