नीमच। गुरुवार दोपहर मालखेड़ा फंटे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें ट्रक चालक मामूली घायल हो गया था जिसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार विजेंद्र सिंह पिता रामकुमार उम्र 40 वर्ष निवासी झुंझुनू राजस्थान अपने ट्रक से नयागांव की ओर से मंदसौर की ओर जा रहा था तभी मालखेड़ा फोर लाइन पर वाहन असंतुलित हो गया जिससे वह आगे खड़े पिकअप में जा घुसा घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया परंतु चालक को इस घटना में कोई भी गंभीर चोट नहीं लगी है चालक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है