शोक समाचार:
हमारी माताजी एवं स्व.ठा.बृजराजसिंह जी की धर्मपत्नी एवं विशालसिंह, राजकुमार सिंह ,आदित्य राज की दादीजी एवं डॉ दिनेश जी राका की सासुजी श्रीमती कमला देवी का स्वर्गवास आज दिनांक 25.08.2022 को हो गया है। जिनकी शवयात्रा26 अगस्त को सुबह 11 बजे निवास महावीरबाग बंगला 45 से मुक्तिधाम जाएगी।
शोकाकुल : ठा गिरिराज सिंह श्रीमाल, रघुराज सिंह चोरडिया