logo

बाइक के आगे मासूम को बिठाना परिवार को पड़ा भारी,बालिका ने चलती बाइक में दबाया आगे का ब्रेक फिर हुवा हादसा।  

नीमच।। बाइक पर मासूम बालिका को आगे बिठाना परिवार को उस समय भारी पड़ा जब एक ही परिवार के लगभग 5 सदस्य मोटरसाइकिल पर सवार होकर भीलवाड़ा राजस्थान से इंदौर की ओर जा रहे थे तभी नया गांव पोस्ट ऑफिस के यहां बाइक पर आगे बैठी बालिका ने चलती बाइक के आगे का ब्रेक दबा दिया जिससे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए, इस घटना में मासूम बालिका गंभीर घायल हो गई वही बालिका के पिता और माता को भी चोट आई है जिन्हें टोल प्लाजा की एंबुलेंस द्वारा पायलट पंकज बोरासी एवं पैरामेडिकल स्टाफ आशुतोष बैरागी द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मनोहर पिता धन्नालाल भाट उम्र 28 वर्ष उसकी पत्नी आशा भाट उम्र 24 वर्ष पुत्री राधिका 5 वर्ष एवं अन्य दो छोटे बच्चे सभी निवासी गांव बाड़ी राजस्थान के हैं जो बाइक पर सवार होकर भीलवाड़ा से इंदौर जा रहे थे इसी दौरान नयागांव पोस्ट ऑफिस के सामने आगे बैठी राधिका ने बाइक का अगला ब्रेक दबा दिया जिससे यह हादसा हुआ है घटना में राधिका गंभीर घायल हुई है वही मनोहर और आशा को भी चोट लगी है फिलहाल सभी का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।

Top