कुकड़ेश्वर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा श्रीमती जय विन्द्री सिद्धू के निर्देशन में कुकड़ेश्वर गायत्री परिवार द्वारा श्री मोहनलाल अडादिया डॉक्टर दिनेश खाबिया गोविंद प्रसाद सोनी गायत्री परिवार मनासा की उपस्थिति में स्थानीय लक्ष्मीनाथ मंदिर(गडि़या) मंदिर कुकड़ेश्वर पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन विश्व शांति के लिए किया गया जिसमें श्रीमती सिद्धु ने बताया कि आज गायत्री परिवार भारत में ही नहीं पुरे विश्व में ऐसे महायज्ञ का आयोजन सभी के कल्याण व सुखी समृद्धि एवं शांति के लिए किया जा रहा यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है एवं सभी को सुखी समृद्धि परमपिता परमेश्वर की ओर से मिलती है उक्त अवसर पर श्रीमती शकुंतला सोनी विष्णु कुमार सोनी रमेशचंद्र मण्डवारिया मुकेश गंगवाल भगवती प्रसाद सोनी श्रीमती मंजू सोनी के साथ ही अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा हवन यज्ञ में आहुति देकर परम पिता परमेश्वर से सभी के लिए सुखी समृद्धि और शांति की प्रार्थना की गई