logo

शनि अमावस्या पर शनि मंदिरों पर रही भक्तों की भीड़ हुए विभिन्न आयोजन   

नीमच। शनिवार को शनि अमावस्या के अवसर पर शहर के सभी शनि मंदिरों पर दिनभर भक्तों का ताता लगा रहा।शनि मंदिर पर सुबह से लेकर शाम तक जहां भक्तों ने भगवान शनि देव की आराधना की वही विशेष पाठ पूजा कर शनिदेव को मनाया गया और मंदिरों पर विशेष आयोजन हुए। शनि अमावस्या को लेकर शहर के कमल चौक के समीप स्थित शनि मंदिर एवं कलेक्टर चौराहा स्थित शनि मंदिर पर प्रातः 5:30 शनिदेव का अभिषेक तो सुबह 8:00 बजे हवन एवं शांति पाठ का आयोजन किया गया। देर शाम 7:30 बजे महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।इसके साथ ही रात्रि 9:00 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन भी भक्त मंडल द्वारा किया जाएगा।

Top