logo

राष्ट्रीय पोरवाल  दिवस के अवसर पर न्यू इंदिरा नगर में हुआ पौधारोपण   

नीमच। अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ व अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के आह्वान पर पोरवाल समाज समिति नीमच द्वारा राष्ट्रीय पोरवाल दिवस के अवसर पर शनिवार को स्थानीय  न्यू इंदिरा नगर मांगलिक भवन में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा एवं क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार अखिल भारतीय पोरवाल वैश्य  महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा संरक्षक बंसीलाल धनोतिया वेशय समाज जिलाअध्यक्ष गोविंद पोरवालअखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल पार्षद सुमित्रा पोरवाल जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया पोरवाल समाज समिति के अध्यक्ष कैलाश  मुजावदिया सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू की गरिमामय उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की जन समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा साथ ही दीन दयाल वाटिका में जाली लगाने का अनुरोध किया गया क्षेत्र में जन सेवकों की संख्या बढ़ाई जाए बच्चों के खेलने के लिए आरक्षण वालों का मैदान बनाया जाए ऐसी कई मांगे ज्ञापन में शामिल की गई। इस अवसर पर विधायक  परिहार ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी आपका वृक्षारोपण का कार्यक्रम सराहनीय है पोरवाल दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कहा कि आप सभी के सहयोग से इस मुकाम पर हम पहुंचे हैं हम सब मिलकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास करें यही मेरी आपके प्रति भावना है पोरवाल दिवस पर आप सभी को बधाइयां और जिस वृक्ष को हम लगाएं उसको बड़ा करने की भी हम सबकी जिम्मेदारी है।इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सहीत इंदिरा नगर की जनता भी उपस्थित थी।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने किया ओर आभार कोषाध्यक्ष राजेश मुजावदिया द्वारा व्यक्त किया गया।

Top