logo

शहर में एक बार फिर हुई चेन स्नेचिंग की घटना महिला के गले से 2 तोला सोने की चेन लेकर फरार हुए बदमाश  

नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बंसल चौराहे पर शनिवार शाम शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर राह चलती एक महिला के गले से अज्ञात बदमाश 2 तोला वजनी सोने की चेन झपट कर फरार हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं हालांकि घटना में महिला भी चोटिल हुई है।जानकारी के अनुसार बंसल चौराहा से जैन मंदिर रोड पर नंदनी कलेक्शन के पास एक महिला के गले से अज्ञात बदमाश 2 तोले की सोने की चेन झपटकर फरार हो गए।महिला का नाम ममता ओमप्रकश मंत्री रहवासी विकास नगर 14 /4 बताया जा रहा है। फिलहाल उक्त मामले में समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवाही जारी थी।

Top