logo

नदीश्वर महादेव के आश्रम में हुई चोरी की वारदात

 

सिंगोली (निखिल रजनाती)। बीते दिनों से चोरों द्वारा लगातार सिंगोली के मन्दिरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अन्जाम दिया जा रहा है और इसी क्रम को जारी रखते हुए चोरों ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात में स्थानीय नदीश्वर महादेव मन्दिर के आश्रम पर चोरी की वारदात करके कीमती सामान और दानपात्र का ताला तोड़कर नगदी पर हाथ साफ कर दिया।चोरी की वारदात की खबर लगते ही पुलिस थाना सिंगोली में सूचना दी गई वहीं चोरी की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए नदीश्वर महादेव मन्दिर व्यवस्थापक समिति और सदस्यों द्वारा थाना प्रभारी पुलिस थाना सिंगोली को एक लिखित शिकायत प्रस्तुत कर अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की माँग की गई।27 अगस्त शनिवार को पुलिस थाना सिंगोली को दिए गए आवेदन पत्र में बताया कि कुछ दिनों पहले ही नगर के मध्य तहसील कार्यालय के बाहर स्थित शिवजी के मन्दिर पर भी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने दानपात्र तोड़कर लगभग 5 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था और अब नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग की पुलिया के नजदीक स्थित नदीश्वर महादेव मन्दिर के आश्रम से 26 अगस्त की रात्रि में आहूजा कम्पनी की माइक मशीन सहित कमरे में रखे दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी लगभग 7 हजार की नगदी चुराने की वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया कि मन्दिरों में घटित चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Top