logo

सिंगोली में मनाया भगवान महावीर स्वामी का जन्मवाचन महोत्सव

सिंगोली(निखिल रजनाती)। इन दिनों सिंगोली कस्बे में श्वेताम्बर जैन समाज के पर्युषण पर्व की धूम मची हुई है जिसमें मन्दिरमार्गीय व स्थानकवासी धर्मावलंबी पूजा अर्चना एवं जप तप की धर्म आराधना में तल्लीन हैं और स्थानीय पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर में प्रतिदिन भगवान की आंगी रचना की जा रही है वहीं प्रतिदिन सुबह प्रतिक्रमण,पक्षाल पूजा,केसर पूजा,प्रभु की अंग रचना और आरती तथा दोपहर में नवपद पूजा और प्रभावना,शाम को पुनः प्रतिक्रमण,आरती के बाद प्रभु भक्ति का दौर जारी है।पर्युषण पर्व में धर्म आराधना की इसी श्रृंखला के तहत 28 अगस्त रविवार को भगवान महावीर स्वामी का जन्मवाचन महोत्सव भी मनाया गया।पर्युषण पर्व के पाँचवे दिन रविवार को भगवान महावीर स्वामी के जन्मवाचन के शुभ अवसर पर श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर में भगवान की विशेष तौर पर आकर्षक आंगी रचना की गई और मन्दिर को सजाया गया।इस अवसर पर श्री मूर्तिपूजक श्वेताम्बर जैन समाज द्वारा बैण्ड बाजों के साथ धार्मिक जुलूस निकाला गया जिसमें जैन धर्म विश्व धर्म और अहिंसा परमोधर्मः सहित भगवान महावीर स्वामी के उदघोष से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया।रविवार की दोपहर को लगभग दो बजे बाद स्थानीय जैन श्वेताम्बर उपाश्रय से शुरू हुए जुलूस में समाज के महिला-पुरुषों,युवक युवतियों सहित बच्चे भी सम्मिलित हुए वहीं जुलूस उपाश्रय से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः उपाश्रय पहुँचा जहाँ भगवान की महाआरती के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रभावना वितरित की गई।
 

Top