logo

भारत की जीत पर गर्व से सीना चौड़ा होता है-श्री विक्रम 

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस


सिंगोली(निखिल रजनाती)।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए गए खेलों में भारत की जब जीत होती है तो प्रत्येक भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और पाकिस्तान जैसे प्रतिद्वंद्वी को खेलों में जब हराते हैं तो सब भारतवासियों को बहुत खुशी होती है जैसे रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान को पटखनी देने पर महसूस हुई थी।यह बात भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही।श्री विक्रम ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी खेलों के क्षेत्र में खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराके उनका उत्साह वर्धन करते हैं।29 अगस्त सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया है।इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता पारस जैन ने की जबकि विद्यालय की शिक्षण समिति के सचिव पवन पालीवाल भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्राचार्य रामलाल धाकड़ ने मेजर ध्यानचन्द (हॉकी के जादूगर)के जीवन वृत्त पर  प्रकाश डालकर खेल को जीवन का अभिन्न अंग मानते हुए खेल का महत्व बताया जिसके पश्चात पारस जैन ने खिलाड़ियों के सम्मान का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे देश के खिलाड़ी विदेशों में खेलते हैं तब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रत्येक भारतवासी गौरव महसूस करते हैं।खिलाड़ी का निर्माण खेल मैदान में होता हैं।जीवन में शिक्षा और खेल दोनों का ही विशेष महत्व बताया।कार्यक्रम के लिए प्रधानाचार्य  धर्मेन्द्र पाटीदार ने आभार व्यक्त किया।खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम होने के बाद बालक-बालिकाओं की अलग अलग वर्ग अनुसार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को अतिथियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया।

Top