logo

जाजू कालेज में हुवा इको फ्रेंडली गणेश बनाओ कार्यशाला का आयोजन,75 छात्राओं ने लिया भाग

नीमच। पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य को लेकर श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में सोमवार को इको फ्रेंडली गणेश बनाओ प्रतियोगिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कॉलेज की लगभग 75 छात्राओं ने भाग लिया जिन्होंने अपने हाथों से मिट्टी के गणेश की प्रतिमा बनाना सीखा और बनाए हुए गणेश की प्रतिमा की स्थापना भी वह छात्राएं अपने घरों में करेगी।जाजू कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एनके डकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान युग में प्लास्टर ऑफ पेरिस और अन्य केमिकल के माध्यम से गणपति की प्रतिमा बनाई जा रही है और इनका विसर्जन भी जलाशयों में किया जाता है जिसके कारण पानी भी दूषित होता है और पर्यावरण भी।पर्यावरण की सुरक्षा के उद्देश्य से आज जाजू कन्या महाविद्यालय में इको फ्रेंडली गणेश मिट्टी के गणेश बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई है जिसमें शहर के मशहूर मूर्तिकार संगीता अग्रवाल द्वारा छात्राओं को मिट्टी के गणेश बनाना सिखाया गया है इस कार्यशाला में लगभग 75 छात्राओं ने भाग लिया है कार्यशाला के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाएं भी उभरकर सामने आएगी और छात्राओं को बताया गया है कि इन्हीं मिट्टी के गणेश की स्थापना में अपने घरों में करें और खुद भी जागरूक हो एवं अन्य लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करें।

Top