logo

अहिंसा की नाव जीवन को तारने का काम करती है - आचार्य श्रीमहाश्रमण 

बिजौलियाँ में हुआ मंगल प्रवेश

सिंगोली(निखिल रजनाती)।समीपस्थ राजस्थान की ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी बिजौलियां में रविवार सुबह 9 बजे अंहिसा के पुजारी राष्ट्रसंत तेरापंथ संप्रदाय के आचार्य  श्रीमहाश्रमण जी मा.सा.का अपनी धवल सैना के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ।मिली जानकारी के अनुसार आचार्य श्रीमहाश्रमण जी मा सा रविवार सुबह सलावटिया से विहार कर 9 बजे के लगभग ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी बिजौलियां पहुँचे जहां जैन समाज सहित नगर के अनेक लोगों ने धवल सैना का जयकारों के साथ जोरदार अभिवादन करते हुए नगर में भव्य मंगल प्रवेश कराया।धवल सैना का नगर में जगह जगह जोरदार जयकारों के साथ अभिवादन किया गया।आचार्य श्रीमहाश्रमण जी मा सा की धवल सैना पूरे नगर में भ्रमण करते हुए प्रसिद्ध तीर्थस्थल पार्श्वनाथ तपोदय तीर्थ पहुँची जहां तीर्थ क्षैत्र कमेटी अध्यक्ष लाभचंद पटवारी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने आचार्य श्री की अगवानी करते हुए आचार्य श्री को पूरे तीर्थ क्षैत्र का भ्रमण करवाया जिसके पश्चात आचार्य श्रीमहाश्रमण ने तीर्थ क्षैत्र पर आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए बताया कि हमें हमारे पूर्व जन्म के अच्छे कर्म की वजह से ये मनुष्य जन्म मिला है हमें इस अमूल्य मनुष्य जन्म को व्यर्थ के कार्यो में नहीं गंवाना चाहिए साथ ही जीवन को सात्विक और सदकर्म वाला बनाते हुए अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए क्योंकि अहिंसा की नाव ही जीवन को तारने का काम करती है।मैं भी अहिंसा का पुजारी बन कर पूरे देश में अहिंसा की अलख जगाने के लिए अहिंसा यात्रा पर निकला हूँ।आज उपरमाल की ऐतिहासिक नगरी बिजौलियां की धरती पर भी अहिंसा का संदेश देने के आया हूं आप सभी लोग धर्म और अहिंसा की राह पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाऐ।धर्म सभा में पूर्व विधायक विवेक धाकड़,उज्जवल भारत अभियान मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन,तपोदय तीर्थ क्षैत्र कमेटी के अध्यक्ष लाभचंद पटवारी,वरिष्ठ श्रावक प्रकाश गोधा,कस्तूरचंद काला,दिनेश काला,गुलाब चंद सेठीया,मनोज गोधा,बिजौलिया ठिकाने के शोभाग्यसिंह,श्रीपाल नलवाया,वस्तुपाल नलवाया,राजेश लसोड़,नरेन्द्र चावत,सुनील पोखरना,संजय पोखरणा,यशवंत पुंगलिया,मांगीलाल कराड,राहुल लसोड सहित अनेक लोग उपस्थित थे।आचार्य श्री कुछ समय तीर्थक्षैत्र पर रूक कर यहां से कामा के लिए विहार किया और रात्रि विश्राम भी कामा ही करेंगे

Top