नीमच। शालेय कैलेंडर के अनुसार सोमवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 परिसर में हेडबॉल बेसबॉल सॉफ्ट बॉल तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नीमच के लगभग 15 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। क्रमांक 2 प्राचार्य ज्ञान वर्धन श्रीवास्तव और तहसील संयोजक भरत सिंह कुमावत में जानकारी देते हुए बताया कि विगत 3 वर्षों से कोरोना काल के चलते खेलकूद की कोई भी प्रतियोगिताएं नहीं हो पाई थी जिसके कारण बच्चे खेल से पिछड़ रहे थे उसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष से विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही है इसी कड़ी में शालेय खेलकूद कैलेंडर के अनुसार आज बास्केटबॉल सॉफ्टबॉल हेडबॉल ओर बेसबॉल 14,17,19 वर्ष बालक बालिका तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन यहां किया गया है जिसमें नीमच के लगभग 15 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया है यहां से विजई होने के बाद बच्चों का जिला स्तरीय टीम के लिए चयन किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं भी नीमच के क्रमांक दो मैदान में ही आयोजित की जाएगी जिसमें नीमच जावद मनासा ब्लाक के चयनित बच्चे शामिल होंगे। और जिला स्तरीय खेलों में चयनित टीम संभाग स्तर पर नीमच का प्रतिनिधित्व करेगी इस बार खेलों को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है बच्चे भी काफी उत्साहित है और बढ़ चढ़कर खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।