नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबेडकर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय मानसिक रोगी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। जिला अस्पताल में परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक का नाम तौसीफ पिता मोहम्मद कुरेशी उम्र 25 वर्ष निवासी अंबेडकर कॉलोनी है जो मानसिक रोगी था और उसका उपचार भी चल रहा था परिजनों ने यह भी बताया कि तौसीफ ने पूर्व में भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया था। आज दोपहर में उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।