logo

 नवजागृति राजपूत युवा सेवा संस्थान की बैठक संपन्न


सिंगोली(नीमच)।28नवम्बर रविवार सुबह 11:00 बजे नवजागृति राजपूत युवा सेवा संस्थान नीमच-मंदसौर की एक आवश्यक बैठक नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।बैठक में समाज हित में कई आवश्यक चर्चाएं की गई जिसमें नवजागृति राजपूत युवा सेवा संस्थान का स्थापना दिवस 2 जनवरी 2022 को विशेष अतिथियों को आमंत्रित कर मनाया जाएगा व समाज उत्थान एवं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकारिणी सदस्यों से न्यूनतम 100 रू.व स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग लिया जाएगा एवं इसके साथ ही स्थापना दिवस पर सामूहिक भोजन का आयोजन भी रखा जाएगा।इस पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया व कई अहम मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई।इस अवसर पर नरेंद्रसिंह राठौड़ महागढ़,प्रभुसिंह चौहान आमलीखेड़ा,रोहितसिंह गहलोत भाटखेड़ी,पूरणसिंह राठौड़ पालसोड़ा,भंवरसिंह तंवर पिपलियारावजी,रायसिंह भाटी पिपलियारावजी,महेंद्रसिंह पंवार नीमच,नरेंद्रसिंह राठौड़ सोमिया,श्यामसिंह कच्छावा बावल,जुझारसिंह चंद्रावत सरवानिया महाराज सहित कई समाजजन उपस्थित थे।

Top