नीमच। केंट थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र एरोड्रम रोड़ स्थित महावीर नगर में अज्ञात चौरो ने एक सुने मकान का ताला तोड़कर लाखो की नकदी सहित जैवर पर हाथ साफ कर दिया।बताया जा रहा है कि परिवार के लोग बहन की शादी में भात लेकर बिगोद गये हुए थे।मिली जानकारी के अनुसार महावीर नगर स्थित मकान नं. 56 निवासी अब्दुल समद पिता अब्दुल करीम मुल्तानी बहन की शादी में भात लेकर बिगोद परिवार सहित गये हुए थे।इस दौरान अज्ञात चौरो ने मौके का फायदा उठाकर मकान का ताला लोड़कर कमरे की आलमारी में रखी नगदी एवं जेवरात पर हाथ साफ कर चम्पत हो गये । बताया जा रहा है कि समद द्वारा हाल ही में एक जमीन बैची थी जिसके रु. मकान में रखे हुए थे ।बिती रात जब परिजन वापस घर पहुंचे तो मकान के ताले टुटे हुए पाये गये तब घटना की जानकारी मिली।जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,जिसपर पुलिस ने मौके का मुवायना कर पंचनामा बनाया गया।इस संबंध में उनके भाई आफताब मुल्तानी ने बताया कि उक्त मार्ग पर न तो सीसीटीवी केमरे लगे हुए है और न ही पुलिस की गश्त होती है जिसके कारण अपराधी तत्व सक्रिय रहते है उक्त मामले में पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुट गई है।