logo

भीड़ का फायदा उठा कर बदमाश महिलाओ ने चुराया महिला का पर्स,अब पुलिस जुटी लुटेरी महिलाओ की तलाश में 

नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टैगोर मार्ग पर आज दोपहर गणपति की मूर्ति खरीदने के दौरान महिला के साथ दो अज्ञात बदमाश महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है इस घटना में गणपति की मूर्ति खरीद रही महिला के बैग से दो बदमाश महिलाओं ने पर से चुराया है जिस में नगदी और सोने का मंगलसूत्र सहित एटीएम कार्ड भी चोरी हुआ है घटना की जानकारी पीड़ित महिला द्वारा थाने पर दी गई है महिला की सूचना पर पुलिस अब टैगोर मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है शहर में आज गणेश चतुर्थी की धूम है। पूरे बाजार में भगवान के भक्तों की भीड़ दिखाई दे रही है। लोग दुकानों तक पहुंचकर अपनी-अपनी पसंद की गणेश प्रतिमाएं खरीद रहे हैं। इसी दौरान नितिन चौहान भी अपनी बहन के साथ बाजार पहुंचे थे जहाँ उनकी बहन कमल चौक स्थित दुकान से भगवान की मूर्ति खरीद रही थी, तभी वहां दो शातिर महिलाएं पहुंची और बैग की चैन खोलकर उसमें रखा छोटा पर्स चुरा लिया। उक्त पर्स में महिला का एटीएम, सोने का मंगल सूत्र व 3 हजार रूपये नकद और मोबाइल रखा था। जब इस घटना की जानकारी पीड़िता को लगी तो उसने अपने भाई नितिन चौहान को अवगत कराया। दोनों भाई-बहन तत्काल कैंट थाने पहुंचे और पुलिस को समूची घटना से वाकिफ कराते हुए शिकायत दर्ज कराई। घटना की भनक लगते ही पुलिस भी एक्शन में आई और बाजार में लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाल रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवही जारी थी।

Top