नीमच। जिले के कुकड़ेश्वर नगर में तहसील टप्पा व पुलिस थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर निजी व्यक्ति के गोदाम से 15 क्विंटल पीडीएस के चावल जो सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क वितरित किए जाते हैं। वह राशन गरीबों के थाली में ना जाते हुए व्यापारी के गोदाम में चला गया। जिसकी सूचना लगातार खाद्य विभाग के अधिकारियों को मुखबिर के द्वारा दी जा रही थी ,जिसको लेकर खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा आज दोपहर तहसील टप्पा से मात्र 200 मीटर की दूरी पर निजी व्यक्ति के बाडे से 15 कुंटल पीडीएस के चावल जप्त कर संबंधित व्यक्ति रामदयाल पिता सत्यनारायण भट्ट के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। जिसमें खाद्य अधिकारी विनोद नागोरे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ,जिला खाद्य अधिकारी आर. एन. दिवाकर ,तहसीलदार मुकेश निगम ,कुकड़ेश्वर पटवारी रघुनंदन राजौरा भी उपस्थित थे। विनोद नागौरे ने बताया कि यह सभी चावल गरीबों को वितरित किए जाने वाला पीडीएस का चावल था जो एक व्यापारी के निजी गोदाम से जप्त कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।