logo

सिंगोली में आज से शुरू हुआ दस दिवसीय गणेशोत्सव 

सिंगोली (निखिल रजनाती) । भादवा सुदी चतुर्थी (गणेश चतुर्थी)के पावन पर्व पर आज 31 अगस्त बुधवार से सिंगोली में दस दिवसीय गणेशोत्सव शुरू हो गया है।संयोग से यह पर्व बुधवार को होने के कारण इसका महत्व और भी बढ गया इसलिए बुधवार को शुभ मुहूर्तों में प्रथम पूज्य गौरीनन्दन गणेश जी प्रतिमाएँ नगर के अलग अलग वार्डों और मोहल्लों में हिन्दू घरों के साथ साथ धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर ढोल नगाड़ों के साथ विराजमान करके सिद्धि विनायक की पूजा अर्चना करते हुए आरती की गई।वहीं नगर के कई इलाकों में गणेश प्रतिमा स्थापित स्थल परिसर में दस दिवसीय गरबा नृत्य का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें स्थानीय बजरंग व्यायामशाला,किलेश्वर बालाजी मंदिर,स्थानीय बापू बाजार,तलाई वाले बालाजी,वार्ड नं. 15 माधवविलास में शुरू हुए गणेशोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों की मौजूदगी में हुई।

Top