नीमच| अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वी जयंती के अवसर पर भोपाल में राज्य स्तरीय युथ महापंचायत पंचायत में जिले से चयनित सभी प्रतिभागियों को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित मां तुझे प्रणाम योजना के तहत अमृतसर वाघा हुसैनीवाला अंतर्राष्ट्रीय सीमा अनुभव यात्रा के लिए भेजा गया जिसमें नीमच जिले की दो छात्राएं साक्षी नागर स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच से तथा सीमा शर्मा श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच द्वारा अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए शहीदों को अपने साथ ले गए जल से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, तथा सरहद की पवित्र मिट्टी अपने साथ लेकर वापस लौटे इस यात्रा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग नीमच के प्रकाश राठौड़ (जावद ब्लॉक समन्वयक) तथा सम्मिलित हुए, यात्रा के दौरान स्वर्ण मंदिर की अमन और शांति क्या अनुभव व शहीद स्मारक वाघा हुसैनीवाला, जलियांवाला बाग की वीर गाथाओं को जाना तथा बीएसएफ के जवानों जोश तथा देश भक्ति के जज्बे को सलाम कर राष्ट्र निर्माण के लिए नवीन ऊर्जा लेकर लौटेl इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वी.के. जैन. एन.के. डबकरा, डॉ. डी.एल. अहीर, रासेयो जिला संगठक डॉ. एम. एस. सलूजा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ मोनिका चौधरी, अरुण चौरसिया, संजय पवार, गुरु प्रसाद आई.ए.एस (जिला पंचायत नीमच) वीरेंद्र सिंह ठाकुर (जन अभियान परिषद नीमच), जीवन तिवारी (नशा मुक्ति) वसीम सिद्दीकी (खेल एवं युवा कल्याण नीमच), मित्रों तथा परिजनों द्वारा बधाई दी l