logo

बजा ट्रक का हॉर्न भड़की भैसे फिर हुवा हादसा,घटना में बाइक सवार की मौत 

नीमच।  रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खेरपालिया निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति बाइक पर सवार होकर दुकान से अपने घर जा रहा था तभी  दुधलाई चौराहे के समीप मार्ग में ट्रक के हॉर्न से सड़क पर चल रही भैसे भड़क गई और दौड़ती हुई बाइक सवार से टकरा गई जिससे वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया,इस घटना में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया जिसे पहले रामपुरा शाश्किय हॉस्पिटल लेजाया गया जहाँ से प्रथमिक उपचार के बाद उसे गभीर अवस्था मे नीमच रेफर कर दिया गया।जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया जिला अस्पताल में म्रतक के भाई देवीलाल ओर पुत्र संदीप बंजारा से मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम पिता मांगीलाल कच्छावा बंजारा उम्र 46 वर्ष निवासी खेरपालिया ग्राम देवरान से अपनी दुकान मंगल कर बुधवार शाम 7:00 बजे के लगभग अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान दूधलाई चौराहे के समीप ट्रक के हॉर्न से सड़क पर चल रही भैसे भड़क गई और राधेश्याम की बाइक से जा टकराई जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया घटना में राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे पहले रामपुरा शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया था।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में नीमच रेफर किया गया था नीमच पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसका गुरुवार को शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है

Top