logo

श्री नाकोड़ा जी के लिए सिंगोली से रवाना हुए पदयात्री


सिंगोली(निखिल रजनाती)।01 सितम्बर गुरुवार को सिंगोली से श्री नाकोड़ा जी के लिए एक पदयात्रा संघ ने प्रस्थान किया।श्रीसंघ में अंचल के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सुनील रणावत,उनकी धर्मपत्नी रेखा रणावत एवं उनके साथ सागरमल पितलिया तथा उनकी धर्मपत्नी मधु पितलिया शामिल हैं।इस यात्रा को इन्होंने समर्पण पदयात्रा का नाम दिया है।सिंगोली से करीब 500 किलोमीटर की यह पदयात्रा तय कर यह संघ लगभग 15 दिन में श्री नाकोड़ा जी तीर्थ पहुँचेगा।पदयात्रियों की रवानगी के इस अवसर पर जैन समाज के जमनेश नागोरी,वैभव पितलिया सहित परिजनों व मित्रजनों ने यात्रियों को सफल यात्रा की बधाई देते विदाई दी।इन्हें विदा करने के लिये बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक इन्हें विदा किया वहीं मार्ग में आयल मिल परिसर पर जिनेन्द्र पितलिया परिवार,अभयकुमार पितलिया,जमनेश नागौरी,अनिल लसोड़,प्रकाश पितलिया,विजय भण्डारी,रोशनलाल मेहता,पदम बगड़ा,अर्पित अग्रवाल,संजय पोखरना,मनीष फांफरिया,बंटू चौधरी द्वारा फूलमाला पहनाते हुए श्रीफल आदि भेंटकर यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी।

Top