सिंगोली (निखिल रजनाती) । 30 अगस्त मंगलवार की रात्रि में राजस्थान के कोटा,भीलवाड़ा ,चित्तौड़ जिलों से होते हुए स्वर्गीय कर्नल किरोड़ीमल बैसला की अस्थि कलशयात्रा भ्रमण करती हुई सिंगोली पहुँची जहाँ नगर आगमन पर गुर्जर समाज में जनजागृति हेतु व गुर्जर समाज हित में स्वर्गीय बैसला के बलिदान को चिरस्थायी रखने एवं समाज हित में सदैव तत्पर रहने वाले बैसला परिवार के सहयोग का स्मरण रखने के उद्देश्य से उनके पुत्र विजय बैसला के अस्थि कलशयात्रा के साथ सिंगोली आगमन पर देवसेना सिंगोली व केशरपुरा,तुरकिया,थडोद, तंबोलिया सहित आसपास के क्षैत्रवासियों ने स्थानीय तिलस्वां चौराहे पर भव्य स्वागत करते हुए स्वर्गीय कर्नल करोड़ीमल बैसला की अस्थि कलशयात्रा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।इसी के साथ आने वाली दिनांक 12 नवंबर को राजस्थान के पवित्र तीर्थस्थल पुष्कर में समाजजनों द्वारा निर्मित शहीद स्मारक की जानकारी समस्त क्षैत्रवासियों को दी।इस अवसर पर सिंगोली से नंदलाल गुर्जर,भाजपा युवा मोर्चा के बाबू गुर्जर,महावीर गुर्जर,तुरकिया से सुखलाल गुर्जर,राजू गुर्जर,खाना गुर्जर,कमलेश गुर्जर,सरपँच मनोज गुर्जर,तंबोलिया से हरजी गुर्जर,शैतान गुर्जर,अनिल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में आसपास के समाजजन,नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,युवा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ समाजजन उपस्थित थे।