नीमच।गुरुवार दोपहर मंडी व्यापारी के पुत्र ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान व्यापारी पुत्र ने दम तोड़ दिया। जिसके पश्चात मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। उक्त मामले में बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि मनीष पिता जगदीश मित्तल उम्र 42 वर्ष निवासी कृषि उपज मंडी नीमच ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया था जिसके पश्चात परिजनों द्वारा उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा वहीं सूचना पर बघाना पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है।