सिंगोली(निखिल रजनाती)।02 सितम्बर शुक्रवार को सिंगोली के नजदीकी रावतभाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुरा स्थित श्री नस्सा के देवनारायण मंदिर पर ग्रामीणों द्वारा भादवी छठ का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीण मनोज मेवाड़ा ने बताया कि श्री देवनारायण मित्र मंडल की ओर से एक सुंदर झांकी सजाई गई व डीजे के साथ पूरे गाँव में भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें देव दरबार के राजस्थानी भजनों पर ग्रामीणों ने खूब नाच गाना कर आनन्द लिया।जुलूस देवनारायण मंदिर से शुरू होकर रामदेव चोक,विद्यालय प्रांगण,चारभुजा मंदिर,तेजाजी चोक होते हुए मंदिर पहुँची जहाँ आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।इस अवसर पर मंदिर ग्रामीणों द्वारा रात्रि जागरण भी किया गया।इस मौके पर देवनारायण मित्र मंडल के राम लाल भील,मनोज मेवाडा,कैलाश मेवाडा,देवनारायण के भोपाजी मोहन लाल मेघवाल,आचार्य शम्भूनाथ योगी,शिव लाल हवालदार,दयाराम ऐरवाल,कुलदीपसिंह,राधेश्याम मेवाड़ा,कमलेश ओड,मोहन लाल भील,देवीलाल,दुर्गेश,घनश्याम भील,कन्हैयालाल,कमलेश गोस्वामी,संतोष मेघवाल, राधेश्याम मेघवाल, पहलाद,दिनेश,राजू हवालदार,नानूराम भील,बद्रीलाल ओड,सुरेश ओड,पृथ्वीराज कमलेश सहित ग्रामीण मौजूद रहे।