नीमच।जन साहस संस्था एवं आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से कार्यक्रम आयुष्मान आधार के तहत विशाल नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम- चेनपुरा डेम,ग्राम पंचायत - अमावली जागीर ब्लॉक नीमच में किया गया। इस शिविर में 0 से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग के अलावा गर्भवती महिला,धात्री माता, किशोरी बालिकाओं को गुड टच और बेड टच के बारे में और अपने स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में बताया गया। शिविर के दौरान 153 लाभार्थियों का स्वास्थ परिक्षण कर दवाईयां भी दी गई। इसके अतिरिक्त कुपोषित बच्चों का चेकअप भी किया गया। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं,धात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं एवं उपस्थित ग्रामीणों में वैश्विक महामारी की भयावहता तथा बचाव की जानकारी देकर उन्हें मास्क, सेनेटाईजर, पैड्स इत्यादि सामग्री भी वितरित की गई शिविर में डॉ मुकेश मोरिया उपस्थित थे जिनके द्वारा स्वास्थ परिक्षण किया गया। फार्मासिस्ट मोहम्मद सिद्दिक द्वारा दवाई वितरण कि गई। शिविर मै नर्स के रूप में सहयोग कविता जावरिया, सुमन मालविया का रहा । आयोजन में जन साहस संस्था से कृष्णा पवार , विनोद जावरिया , सविता बैरागी, कोमल राठौर, संध्या चौहान, हीना चौहान, उपस्थित थे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नंदू देवी एवं ए एन एम दुर्गा पाटीदार व आशा सहयोगिनी सुगना बाई के द्वारा कैंप स्थल पर कोविड टीकाकरण भी किया गया।