logo

कृषि मण्डी स्थित गोदाम से अश्वगंधा चोरी मामले में 20 क्विंटल अश्वगंधा सहित 11 आरोपी गिफ्तार 

नीमच।  दिनांक 31 अगस्त को व्यापारी मुकेश खण्डेलवाल ने थाना बघाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका कृषि मण्डी में कार्यालय तथा गोदाम है वह अपने कार्यालय पर दिनांक 13.8.2022 को ताला लगाकर गया थे इस विच कोई काम नहीं होने से वह अपने कार्यालय तथा गोदाम पर नही गये, दिनांक 31.8.2022 को गणेश चतुर्थी के दिन जब वह अपने गोदाम पर गये तो कार्यालय तथा गोदाम के ताले टूटे होकर उसमें रखी करीबन 58 बोरी अश्वगंधा किमती करीबन 11-12 लाख रूपये कि थी जो कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया।उक्त रिपोर्ट पर थाना बघाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस.परस्ते के निर्देशन एवं थाना प्रभारी बघाना अजय सारवान के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी तथा माल की सुरागरसी हेतु सउनि केलाश सोलंकी के साथ थाना बघाना के अन्य स्टॉफ कि एक विशेष टीम का गठन किया गया।टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्य एवं अपने मुखबीर सूचना को मजबूत कर लगातार पतारसी करते पता चला कि उक्त चोरी का मास्टर माईंड आरीफ उर्फ जग्गा तथा जितेन्द्र उर्फ कांणा है जिसने अपने साथीयों के साथ मिलकर उक्त घटना कारीत की है। विवेचना के दौरान चोरी में कुल 15 आरोपीयों की संलिप्तता पाई गई जिनमें कुल 11 आरोपी जितेन्द्र उर्फ जितु पिता प्रकाश चन्द्रवंशी उम्र 20 साल नि. पशु हाट मैदान लहसुन मण्डी के पास भुपेन्द्र पिता गुलाब चन्द भोई उम्र 19 साल नि. पशु हाट मैदान नीमच आसीफ पिता रईस मो. कुरेशी उम्र 25 साल निवासी पुरानी नगर पालीका नीमच, गोलु पिता इस्लाम कुरेशी उम्र 26 सालनिवासी खेडा पति बालाजी मार्ग बघाना,हुसेन उर्फ छोटु पिता गुलाम हुसेन कुरेशी उम्र 29 साल निवासी सदर,सेफअली उर्फ सेफु पिता सलीम खान उम्र 25 साल निवासी अम्बेडकर कालोनी नीमच,मंगल पिता रमेश यादव उम्र 24 साल निवासी एकता कालोनी बघाना,शाहरूख पिता रउफ कुरेशी उम्र 24 साल निवासी पुरानी नगर पालीका नीमच केन्ट, सलीम खान पिता शब्बीर खान पठान उम्र 50 साल निवासी अम्बेडकर कालोनी नीमच,अशोक उर्फ गोलु पिता नन्दकिशोर उम्र 21 साल नि.पुरानी नगर पालिका नीमच,रईस मोहम्मद पिता कल्लु खा उम्र 47 साल नि. सदर के द्वारा अपने अन्य चार और साथीयों के साथ अपराध की घटना कारीत करना स्वीकार कि गई।आरोपीयों के कब्जे से घटना में चोरी गया 20 क्विटल अश्वगंधा तथा घटना में प्रयुक्त टेम्पो जप्त किया गया है।शेष माल एवं 04 आरोपीयों की तलाश जारी है।उक्त कार्यवाही में थाना बघाना के सउनि केलाश सोलंकी एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Top