विराट कवि सम्मेलन सहित आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
सिंगोली (निखिल रजनाती)। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध श्रीकृष्णधाम चित्तौड़गढ़ जिले के मण्डफिया में श्रीसांवलिया मंदिर मंडल के तत्वाधान में 5 से 7 सितंबर तक तीन दिवसीय विशाल जलझूलनी एकादशी मेला आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।उल्लेखनीय है कि श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार तीन दिवसीय विशाल जलझूलनी एकादशी मेले का आयोजन किया जाता है लेकिन गत 2 वर्षों से कोरोना के कारण यह मेला आयोजित नहीं किया जा सका परन्तु अब सभी तरह की पाबंदियां हटने के बाद मंदिर मंडल द्वारा 5 से 7 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले मेले की सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।श्री साँवलिया जी मन्दिर ट्रस्ट एवं मेला समिति से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेले के पहले दिन 5 सितंबर को दोपहर 2 बजे मंदिर परिसर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जो सांवलियाजी के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई पुनः मंदिर परिसर पहुँच कर संपन्न हो जाएगी।शोभा यात्रा की समाप्ति पर मंदिर परिसर के सामने भव्य आतिशबाजी की जाएगी वहीं 5 सितंबर सोमवार को रात्रि में मण्डफिया बाईपास रंगमंच पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें जाने-माने कवि डॉ कुमार विश्वास,दिनेश बावरा,रासबिहारी,अशोक चारण, प्रख्यात मिश्रा,पार्थ नवीन,राजकुमार बादल,योगिता चौहान,जलज जॉनी प्रस्तुति देंगे।इसी दिन गोवर्धन रंगमंच पर राधेश्याम एंड पार्टी उदयपुर द्वारा लोक भजन का कार्यक्रम मीरा रंगमंच पर,शिवम इवेंट गंगापुर द्वारा रंगारंग कार्यक्रम 5 सितंबर को ही सुदामा रंगमंच पर भजन संध्या आयोजित की जाएगी।इसी दिन कोटा की चंचल आर्केस्ट्रा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,मास्टर समीर,संदीप,रानू ,अन्य कॉमेडियन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,सावन नागदा दल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।मेले के दूसरे दिन 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर से विशाल रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा।रथयात्रा में शामिल लोगों द्वारा फूलों की बारिश के साथ ही काफी अधिक गुलाल उड़ाया जाता है।रथयात्रा के रवाना होने से पूर्व हेलीकॉप्टर द्वारा श्रीसांवलिया मंदिर के शिखर पर फूलों की बारिश की जाएगी जबकि 6 सितंबर मंगलवार की रात्रि में प्रख्यात भजन गायिका गीता रेबारी एवं प्रकाश माली द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे,6 सितंबर को ही रात्रि में आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रम में कैलाशचंद्र गुर्जर द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम,न्यू राजस्थानी आर्केस्ट्रा ग्रुप बस्सी द्वारा राजस्थानी आर्केस्ट्रा कार्यक्रम,हेमराज सोनी,राजकुमार मालाणी, हंसराज आदि द्वारा भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम,पूजा नाथणि एवं लेहरुदास वैष्णव द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी वहीं 6 सितंबर को लोककला मंडल उदयपुर द्वारा पपेट शो भी प्रस्तुत किया जाएगा।मेले के अंतिम और तीसरे दिन 7 सितंबर को दिव्यांग कलाकार कमलेश पटेल आदि द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जबकि इन दिनों गत 29 अगस्त से प्रतिदिन रात्रि में रामलीला का मंचन भी कलाकारों द्वारा किया जा रहा है जो 4 सितंबर तक जारी रहेगा।मेले के आयोजन को लेकर श्रीसांवलिया मंदिर के साथ ही पूरी सांवलिया नगरी में आकर्षक विद्युत सजावट करके मण्डफिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है।