logo

पानी में डूबने से ग्रामीण युवक की मौत

सिंगोली।झांतला के समीप ग्राम पंचायत राजपुराझँवर की नईआबादी स्थित नाले के पानी में युवक की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 03 सितम्बर शनिवार को लगभग दोपहर 3:30 बजे पिपरवां के बोतलाल पिता गुलाब रेगर उम्र 42 साल के नाले में डूबने की खबर मिली।सूचना के तुरंत बाद राजपुरा पँचायत के अमले ने मौके पर पहुँचकर सिंगोली पुलिस को जानकारी दी।उक्त नाले पर ग्रामीण लम्बे समय से पुलिया या रपट के निर्माण की मांग कर रहे है।ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अगर नाले पर छोटी पुलिया होती तो शायद ऐसी घटना से बचा जा सकता था।हाँलांकि युवक के पानी में डूबने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

Top