नीमच।शहर के नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 1 में आने वाली चावला कॉलोनी में आज रविवार को एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया दरअसल बारिश की वजह से कॉलोनी की कच्ची सड़क धस गई और इसमें रेती से भरा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि की घटना में कोई चोटिल नही हुवा है परंतु बारिश में हर वर्ष इस कॉलोनी में इस प्रकार के छोटे-मोटे हाथ से होते रहते हैं पूर्व में भी कॉलोनी में रेती से भरा टैक्टर 10 दिन पहले धस गया था।वही आज भी टैक्टर धस गया जिसके बाद जेसीबी की सहायता से रेती से भरी ट्राली को गड्डे से बाहर निकाला गया। उक्त मामले को लेकर कॉलोनी वासियों में भी भारी आक्रोश है कॉलोनी वासियों का कहना है कॉलोनी में मूलभूत सुविधा और सड़क नाली के लिए कई बार नगर पालिका व कलेक्ट्रेट में शिकायत की गई परंतु अब तक किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा कॉलोनी वासियों को नहीं दी गई। इसके चलते कॉलोनी वासी नरकीय जीवन जी रहे हैं