logo

निर्वाण लड्डू चढ़ाकर मनाया भगवान पुष्पदंतजी का मोक्ष कल्याणक

 मुनिश्री प्रणम्यसागरजी का अवतरण दिवस भी मनाया


सिंगोली(निखिल रजनाती)।दिगम्बर जैन समाज का पर्युषण पर्व सिंगोली में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी श्रृंखला में 04 सितम्बर रविवार को श्रीपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में पर्युषण पर्व के पांचवे दिन उत्तम सत्य धर्म के साथ भगवान पुष्पदंतजी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव व अर्हम योग प्रणेता पुज्य मुनिश्री प्रणम्यसागरजी महाराज का अवतरण दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।इस मौके पर आगरा से पधारी आचार्य श्रीविद्यासागरजी महाराज की परम शिष्या बा. ब्रह्मचारिणी  गुंजा दीदी व शिविका दीदी ने रविवार को मन्दिर में सुबह 7 बजे श्रीजी का अभिषेक,शान्तिधारा व आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज का संगीतमय पूजन पूर्ण श्रद्धा,उत्साह व भक्ति भाव से कराई जबकि युवाओं,महिलाओं और बालिका मण्डल द्वारा अष्ट द्रव्य की थाल सजाकर भगवान के चरणों मे अर्ग चढाया वहीं भगवान पुष्पदन्तजी के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर सभी ने भगवान को निर्वाण लड्डु भी चढाया व इसके साथ ही मुनि श्री प्रणम्यसागरजी महाराज का अवतरण दिवस भी बड़े धूमधाम से मनाया।कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने मन्दिरजी में रंगोली बनाई जो आकर्षण का केन्द्र रही।ब्रह्म.गुंजा दीदी ने उपस्थित श्रावकों को उत्तम सत्य धर्म के बारे में बताया कि मनुष्य अनेक कारणों से असत्य बोला करते हैं,उनमें अनेक से एक तो झुठ बोलने का प्रधान कारण लोभ है,लोभ में आकर मनुष्य अपना स्वार्थ सिद्धि करने के लिए असत्य बोला करता है वहीं कम से कम दस दिन में तो सभी को कुछ ना कुछ अवश्य दान देना चाहिए।रविवार को प्रथम शांन्तिधारा करने का सोभाग्य कैलाशचन्द्र मनोजकुमार,नमनकुमार,संस्कार,अमनकुमार मोहिवाल परिवार को प्राप्त हुआ एवं सायंकाल मन्दिरजी पर भगवान की भव्य आरती और दीदी के प्रवचन के साथ ध्यान,योग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Top