जीरन। नगर में जैन समाज के सबसे पवित्र आध्यात्मिक पर्वों के राजा पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व का आज भव्य रथयात्रा के साथ समापन हुआ।आठ दिवसीय पर्युषण महापर्व मे जैन समाज द्वारा बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। 24 अगस्त से 31 तक चलने वाले पर्युषण महापर्व मे प्रतिदिन कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुये।प्रतिदिन मंदिर में विराजित भगवान आदिनाथ की आकर्षक अंगरचना की गई श्रावक श्राविकाओं द्वारा प्रतिदिन प्रतिक्रमण, पूजा, भक्ति स्नात्र पूजा, आदि धार्मिक क्रियाये की गई।पर्युषण पर्व के पांचवे दिवस भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें समाजजनों द्वारा बड़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।पर्युषण पर्व के आठवें अंतिम दिवस संवत्सरी पर्व मनाया गया।इस दिन समाजजनों द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद रख ,उपवास आदि की तपस्या की गई पर्युषण महापर्व के समापन पर आज नगर में श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली गई, जो नगर के पिपलचोक, प्रतापगढ़ दरवाजा, पाटीदार मोहल्ला, बसस्टैंड, सदर बाजार,व नीमचोक आदि मार्गो से होकर पुनः मंदिर पहुंची। रथयात्रा का मुस्लिम समाज और कोमी एकता मंच द्वारा बस स्टेण्ड पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया व नगर में जगह जगह पर स्वागत किया ,गया इसके पश्चात जैन उपाश्रय मे धर्मसभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज द्वारा तेले, अट्ठाई आदि तपस्या करने वाले तपस्वियों का बहुमान किया गया, आठ दिवस तक भगवान की अंगरचना करने वाले ,स्नात्र पूजा पढ़ाने वाले आदि कार्यो के लिए बहुमान किया गया। कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष रमेश मेहता, घीसालाल दक, हस्तीमल भामावत, कुशल भामावत, विनोद कासमा, बाबुलाल भामावत, ज्ञानमल मोगरा, मदनलाल मोगरा, अजय मारू, राकेश कासमा, लक्की मारू, सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।