logo

बजरंगदल का विद्यार्थी वन संचार कार्यक्रम जीरन प्रखण्ड का रामझर महादेव सम्पन्न हुआ।


जीरन।हिंदू परिषद बजरंग दल जीरन प्रखंड का विद्यार्थी वन संचार कार्यक्रम आज रामझर महादेव मंदिर जीरन में संपन्न हुआ,,माँ भारती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुरुआत की,,बैठक में मंचासीन विहिप जिलाध्यक्ष सत्यनारायण जी पाटीदार, जिला मंत्री लक्ष्मण जी राठौर,बजरंगदल जिला संयोजक दुर्गेश जी धनगर,जिला विद्यार्थी प्रमुख दिलीप जी राठौर रहे,,इस विद्यार्थी वन संचार कार्यक्रम में प्रखंड के 188 विद्यार्थियों ने सहभागिता की,कुल संख्या 211 रही,,, जिसमें सर्वप्रथम बजरंगदल की शाखा लगाई गई,, जिसमें विद्यार्थियों को अलग-अलग गण बनाकर खेलकूद करवाएं जैसे शेर बकरी, राम रावण, टैंक जैसे खेलों के साथ दो सत्र में बौद्धिक संपन्न हुआ जिसमें प्रथम सत्र में मंचासीन जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार द्वारा विश्व हिंदू परिषद स्थापना व विहिप के आयाम के बारे में अपना बौद्धिक विद्यार्थियों को दिया दूसरे सत्र में बजरंग दल जिला संयोजक दुर्गेश  धनगर द्वारा कार्यकर्ता को विद्यार्थियों की वर्तमान में हिंदू समाज के प्रति क्या भूमिका रहती है इस बारे में बौद्धिक दिया!
इस अवसर पर कार्यक्रम में विभाग मंत्री अनुपाल सिंह जी झाला,प्रखण्ड अध्यक्ष शिवराज सिंह जी सिसोदिया,उपाध्यक्ष शंकर सिंह जी,मंत्री अनिल जी सिसोदिया,संयोजक पवन जी बैरागी,प्रखण्ड गौरक्षा प्रमुख प्रभुलाल जी पाटीदार, साप्ताहिक मिलन प्रमुख दशरथ देवड़ा,ईश्वर जी,,रवीं जी प्रचार प्रमुख,संजय जी ,तरुण जी,ललित जी,कपिल जी,धीरज जी,शुभम जी,मंगल जी,अनुज जी,मंगल जी व प्रखण्ड कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन बजरंगदल जिला सहसंयोजक अनिल सिंह सिसोदिया ने किया!

Top