सिंगोली (निखिल रजनाती)। सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कस्बे के अलग अलग कई जगहों पर शिक्षकों का सम्मान किया गया।05 सितम्बर सोमवार को यहाँ देश के भूतपूर्व महामहिम राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन नगर के विभिन्न स्कूलों में पूरी आस्था और हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंगोली कस्बे के शासकीय और अशासकीय स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की उपस्थिति में माँ शारदे एवं डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर गुलाल व पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरूआत की गई।इस अवसर पर स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों/पूर्व विद्यार्थियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान करते हुए उपहार भेंटकर उनसे आशीर्वाद भी लिया वहीं इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम का संचालन कर अपने गुरूओं से आशीर्वचन भी प्राप्त किए।शासकीय बालक हायर सेकेंडरी सीएम राइज स्कूल,कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सादे और गरिमामय कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया गया जबकि स्थानीय बजरंग व्यायाम शाला में श्री गणपति उत्सव समिति के तत्वावधान में चल रहे दस दिवसीय श्री गणेशोत्सव के आयोजन में 05 सितम्बर को अतिथियों के रूप में शिक्षकगण उपस्थित थे जहाँ आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया।इस मौके पर तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।अन्त में दिलीप शर्मा(बबलू) ने आभार व्यक्त किया जबकि कार्यक्रम का संचालन रितेश कछाला ने किया।