logo

सिंगोली में शुरू हुआ 5 दिवसीय तेजाजी महाराज का मेला

सिंगोली(निखिल रजनाती)।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भादवा सुदी दशमी तिथि के पावन अवसर पर यहाँ 05 सितम्बर सोमवार से 5 दिवसीय मेला शुरू हो गया है।स्थानीय नगर परिषद के तत्वावधान में तेजाजी महाराज मेला कमेटी द्वारा आयोजित मेला स्थल के साथ ही स्थानीय ब्राह्मणी नदी के तट पर वोराजी के घाट के निकट स्थित तेजाजी महाराज के स्थानक पर दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताँता लगना शुरू हो गया था जो देर शाम तक अनवरत जारी रहा वहीं मेला आयोजन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने तेजाजी महाराज की झंडियाँ भी निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मेला प्राँगण में स्थित तेजाजी के स्थानक पर विसर्जित हुई,इस दौरान ग्रामीण भक्तजन झण्डियों में नाचते गाते हुए श्रद्धा से झूम उठे वहीं तेजाजी महाराज की जीवनलीला पर आधारित क्षैत्रीय भाषा के भजनों ने लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया जबकि मेला स्थल पर चकरी झूले,बड़े झूले एवं खिलौने सहित अन्य तरह की दुकानें बच्चों के साथ ही महिला-पुरुषों और युवक-युवतियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।सोमवार रात को नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन ने मेला कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में तेजाजी महाराज के नाटक मंचन(खेल)एवं मेले का शुभारम्भ किया।

Top