logo

फुल ढोल ग्यारस पर यादव समाज द्वारा निकाली गई वाहन रैली      

नीमच। यादव समाज नीमच छावनी द्वारा फूलडोल ग्यारस पर मंगलवार को प्रातः 9:00 श्री सत्यनारायण मंदिर नीमच कैंट से विशाल वाहन रैली निकाली गई। यह वाहन रैली सत्यनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः सत्यनारायण मंदिर पर ही समाप्त हुई इस दौरान कमल चौक पर भगवान श्री कृष्ण की महा आरती भी की गई। आपको बता दें कि फूलडोल ग्यारस पर यादव समाज का 98 वा स्वाभिमान दिवस भी है जिसको लेकर भव्य आयोजन समाज द्वारा किए जा रहे हैं।

Top