logo

संस्था बी.आर.फाउंडेशन द्वारा कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल महोदय का नीमच जिले के भादवा माता में भव्य स्वागत किया गया 

नीमच। मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था बि.आर. फाउंडेशन द्वारा शिक्षा दिवस के अवसर पर  कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल महोदय थावरचंद गहलोत  का भादवा माता में अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज के धर्मशाला लोकार्पण कार्यक्रम में पधारे महामहिम राज्यपाल महोदय का संस्था की प्रदेश टीम, मंदसौर जिला टीम, नीमच जिला टीम, प्रतापगढ़ जिला टीम, मनासा जिला टीम द्वारा भव्य गुलदस्ते गुलाब की फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया । सर्वप्रथम महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। वहीं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को महामाया भादवा माता की तस्वीर, गुलदस्ता देकर भव्य फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया। वहीं शिक्षा दिवस के अवसर पर मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। वही आजादी की 75 वे अमृत उत्सव के तहत 75 पौधों का वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, उद्योग पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा,नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू,समाज धर्मशाला अध्यक्ष निहालचंद मालवीय, उपाध्यक्ष भैरूप्रसाद परमार, संस्था के संरक्षक पूर्व मंदसौर जनपद प्रधान शांति लाल मालवीय, हीरालाल डायमंड एवं संस्था के संस्थापक कृष्णा परिहार के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न किया गया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी हेमंत चौहान द्वारा दी गई

Top