logo

फुल ढोल ग्यारस के अवसर पर निकला झांकियों का कारवां,    

नीमच। श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति राधा कृष्ण व्यायामशाला एवं श्री यादव समाज नीमच सिटी के तत्वाधान में जलझूलनी एकादशी ढोल ग्यारस पर्व  विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों एवं सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। मंगलवार श्याम शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर नीमच सिटी से प्रारंभ हुई जो सांवरिया सेठ मंदिर पर आरती के पश्चात देर रात समाप्त हुई। आरती समाप्ति के पश्चात शोभायात्रा पुनः राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठान में परिवर्तित हुई।शोभायात्रा में फूलों से सज्जित भगवान श्री कृष्ण का बेवाण अखाड़े के पहलवानों द्वारा करतब मनमोहक झांकियां भव्य कृष्ण दरबार राजू राजस्थानी ग्रुप के मार्गदर्शन में उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा शिव अघोरी नृत्य शाही रथ में श्रीकृष्ण व राधा जी की मनमोहक झांकी तोप द्वारा फूलों की वर्षा कोटा की आकर्षक आतिशबाजी एवं 1100 दीपों के साथ भव्य आरती आकर्षण का केंद्र रहा। समाप्ति के पश्चात छप्पन भोग प्रसादी का आयोजन भी किया गया।

Top