logo

डोल ग्यारस पर सिंगोली में निकले बेवाण 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।6 सितम्बर मंगलवार की शाम को डोल ग्यारस के पावन अवसर पर परम्परानुसार कस्बे के अलग-अलग मन्दिरों में भगवान की विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात जगत के पालनहार पालकी में सवार होकर नगर-भ्रमण पर निकले।मंगलवार शाम को लगभग 5 बजे गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के चारभुजा-लक्ष्मीनाथ मन्दिर,आद्यगौड़ ब्राह्मण समाज के राधा-कृष्ण मन्दिर,गुर्जरों के चारभुजानाथ मन्दिर,वोराजी के चारभुजाजी मन्दिर तथा धाकड़ समाज के लक्ष्मीनारायण मन्दिर से बेंडबाजों और ढोल-ढमाकों के साथ बेवाण निकले जो नगर के मुख्य मार्गों में एकसाथ निकले। मार्ग में लोगों ने दर्शन-लाभ लेकर पूजा-अर्चना भी की। पाँचों बेवाण स्थानीय ब्राह्मणी नदी के तट स्थित वोराजी के घाट पर पहुँचे जहाँ बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तजनों ने सामूहिक महाआरती  कर प्रसाद वितरित किया जिसके पश्चात भगवान के सभी विमान अपने-अपने गंतव्य के लिए नदी के घाट से रवाना हुए।

Top