logo

दशनाम गोस्वामी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का होगा सम्मान

सिंगोली (निखिल रजनाती) ।अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के मार्गदर्शन में गोस्वामी चेतना मंच मालवा मेवाड़ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोस्वामी समाज के बोर्ड कक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिभावान बालक-बालिकाओं और सेवाभावी समाज बंधुओं का सम्मान समारोह शीघ्र आयोजित किया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए दशनाम गोस्वामी समाज के नीमच जिला सचिव समरथगिर गोस्वामी कड़ीखुर्द ने बताया कि इस संबंध में कोर कमेटी की प्रस्तावित बैठक में स्थान व तिथि एवं आयोजन की कार्ययोजना तैयार की जाना है।आयोजन को लेकर जिला समिति द्वारा सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं स्वजातीय बंधुओं से फोन एवं पत्र जारी कर सुझाव लिए जा रहे है।श्री गोस्वामी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में कोविड महामारी के चलते सामाजिक गतिविधियों में कमी आई है इसलिए वर्ष 2021 व 2022 की परीक्षा में सफल रहने वाले समाज के सभी बालक-बालिकाओं को इस आयोजन में सम्मानित किया जाना है वहीं कोविड महामारी में कैलाशवास हुए क्षैत्र के सभी परिवारों को आयोजन में विशेष रूप से आमंत्रित कर पारिवारिक जीवन के बारे में चर्चा एवं आर्थिक रूप से असहाय बालक बालिकाओं की पढाई के लिए भी सहयोग करने की योजना तैयार की जाएगी साथही कार्यकारिणी में निष्क्रिय स्वजातीय बंधुओं को मुक्तकर युवा सेवाभावी बंधुओं को अवसर प्रदान करने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

Top