नीमच।केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले स्कीम नंबर 9 निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।ओर मोके का पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र पिता प्रहलाद ग्वाला उम्र 26 वर्ष निवासी स्कीम नंबर 9 ने अज्ञात कारणों के चलते बीती रात अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।जिसकी जानकारी परिजनों को सुबह लगे जब कमरे में युवक को चाय देने गए थे। घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी जिस पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। का शव का पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक हम्माली का कार्य करता था और शराब का आदी था जो बहुत ही अत्यधिक शराब पीता था। उक्त युवक की पत्नी करीब 1 वर्ष से अपने मायके में है जो युवक के अत्यधिक शराब पीने के कारन आना नहीं चाह रही है। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। यूवक ने आत्महत्या किन कारणों के चलते की इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट व जांच पुरी होने के बाद ही हो पाएगा।