नीमच।केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बंगला नंबर 55 में गाड़ी अड़ने की बात को लेकर दो पक्षों में बीती रात जमकर विवाद हो गया।विवाद में गणपति पांडाल में रखे सामान में तोड़फोड़ की गई।जिसको लेकर कैंट थाने में रात्री में ही भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जाच में लिया है।मिली जानकारी अनुसार बंगला नंबर 55 में बीती रात कार टकराने पर गोयल परिवार व प्रजापति परिवार में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थर और ईटों से हमला कर दिया।विवाद में प्रजापति समाज की महिला को चोट भी लगी है। जिसका उपचार निजी अस्पताल में किया जा रहा है। घायल महिला के पुत्र देवनारायण प्रजापति ने बताया कि उक्त गोयल परिवार द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। हमारे यहां मेहमान आए उनकी कार के टक्कर लगाने के बाद मनीष गोयल, पुत्र सारांश गोयल, स्वयं गोयल और हार्दिक गोयल द्वारा पत्थर और ईटो से हमला कर दिया। जिसमें मेरी माता जी घायल हो गई है। साथ ही गणपति पांडाल में तोड़फोड़ का आरोप भी प्रजापति परिवार के सदस्यों द्वारा लगाया गया है। जैसे ही गणपति पंडाल में तोड़फोड़ की खबर शहर में फैली तो नीमच सिटी बघाना और छावनी के बड़ी संख्या में युवा और विहिप बजरंग दल सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में केंट थाने पर एकत्रित हो गए। और जमकर विरोध जताया गया। कैंट पुलिस ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए गोयल परिवार के कुछ सदस्यों को थाने पकड़ कर लाया गया। मामले में कैंट थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया ने बताया कि कार टकराने को लेकर दोनों परिवारों में विवाद हुआ था जिसमें एक परिवार की महिला घायल हुई है जिसका उपचार जारी है। प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि महिला को गंभीर चोट आई होगी तो प्रकरण में और धाराएं बढ़ाई जाएगी और गणपति जी के पांडाल में तोड़फोड़ नहीं हुई है। बल्कि कुर्सियां और अन्य सामान के साथ तोड़फोड़ की गई है।