नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कलेक्टर चौराहा के समीप बुधवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से भिक्षावृत्ति कर जीवन यापन करने वाले अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से मृतक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृतक के मौत की पुष्टि करते हुए मृतक के शव को चिर ग्रह में रखा गया है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर कलेक्टर चौराहा के समीप भिक्षावृत्ति कर जीवन यापन करने वाले एक 55 से 60 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया घटना में व्यक्ति की मौत हो गई जिसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया था मृतक के हाथ पर मीरा लीला लिखा हुआ है वहीं उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है और परिजनों की तलाश की जा रही है।