logo

सिंगोली के सीएम राइज स्कूल से 2 छात्रों का नीट में चयन 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।क्षैत्रीय विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा जावद विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए चलाए जा रहे प्रोजेक्ट विद्या के अंतर्गत स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी सीएम राइज स्कूल के 2 छात्रों का नीट परीक्षा में चयन हो गया है जिससे सीएम राइज स्कूल में नहीं बल्कि पूरे सिंगोली अँचल में खुशी की लहर दौड़ गई है क्योंकि सिंगोली के इस सरकारी स्कूल के विद्यार्थी का पहली बार ऐसी प्रतिष्ठित व्यावसायिक शिक्षा के लिए चयन हुआ है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय में प्रोजेक्ट विद्या की प्रभारी एवं पूर्व प्राचार्य वर्षा पिपलीवाल ने बताया कि दोनों बालक अँचल के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी होकर मन्त्रीजी द्वारा चलाई जा रही योजना के सहभागी बनकर सफलता प्राप्त की है जो अन्य बालक-बालिकाओं के लिए भी प्रेरणादायक है।उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से मंत्री श्री सखलेचा द्वारा जेईई और नीट परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए जावद क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में पढने वाले बालक-बालिकाओं को निःशुल्क टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे वे घर बैठे-बैठे ही व्यवसायिक परीक्षा हेतु अध्ययन कर सके और इसी योजना का फायदा उठाया है सीएम राइज स्कूल सिंगोली के ग्रामीण छात्रों ने।दोनों छात्रों के नीट परीक्षा में चयन होने पर विद्यालय की प्राचार्य आशा पाराशर,उपप्राचार्य किरण जैन एवं प्रोजेक्ट विद्या प्रभारी वर्षा पिपलीवाल सहित पूरे विद्यालय परिवार ने मन्त्रीजी का आभार व्यक्त करते हुए चयनित बालकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी है।गौरतलब है कि हायर सेकेंडरी स्कूल के रूप में इस सरकारी स्कूल की स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी लेकिन पिछले 6 दशकों में एक भी विद्यार्थी ऐसी सफलता प्राप्त नहीं कर सका था लेकिन श्री सखलेचा के प्रयासों से इस स्कूल के दो ग्रामीण बालकों को अब चिकित्सा शिक्षा का अवसर मिल गया है।

Top